आजमगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत हरिहरपुर, ब्लॉक पलानी में निर्माणाधीन संगीत महाविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) का अवलोकन किया और ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तथा द्वितीय तल पर चल रहे कार्यों का गहन निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने क्लासरूम, हॉस्टल, किचन, ऑडिटोरियम, प्रिंसिपल कक्ष तथा शौचालयों में लगाए गए खिड़की, दरवाजे, तार, पंखा, सीलिंग और दीवारों की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही निर्माण सामग्री जैसे सरिया, सीमेंट और पेंट के ब्रांड की भी जांच की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गैलरी में बने पानी के चेंबर को बराबर करने और छत की ऊंचाई के मानकों के अनुरूप होने की पुष्टि के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिए कि निर्धारित अवधि में शेष कार्यों को पूर्ण कर महाविद्यालय का समय पर हैंडओवर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी सीलिंग में रिसाव की संभावना हो, वहां आवश्यक मरम्मत कराई जाए, ताकि बरसात के समय कोई समस्या न आए। किचन में प्रयोग होने वाले सभी आवश्यक सामानों की समय से खरीदारी के भी निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कक्षाओं में बच्चों से किताबें पढ़वाईं तथा उनकी ड्रेस और मध्याह्न भोजन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कक्षा 7 की उपस्थिति पंजिका में आठ अनुपस्थित बच्चों के नाम दर्ज पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए को तत्काल जांच कर संबंधित अध्यापक को निलंबित करने और प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बालक और बालिका शौचालयों का भी निरीक्षण किया, जहां साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई।
जिलाधिकारी ने परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री से बच्चों के टीकाकरण, हाइट, वजन और हॉट कुक्ड भोजन आदि की जानकारी ली। साथ ही गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण और पोषण वितरण संबंधी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पंचायत भवन में कंप्यूटर ऑपरेटर से ‘जीरो पॉवर्टी’ के अंतर्गत की गई फीडिंग के संबंध में जानकारी ली, जहां बताया गया कि 20 लाभार्थियों की फीडिंग की जा चुकी है।
अंत में जिलाधिकारी ने हेल्थ वेलनेस सेंटर हरिहरपुर का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं से गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव संबंधी जानकारी ली। उन्होंने सेंटर पर दवाओं की उपलब्धता की जांच करते हुए आवश्यक दवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर, कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर के प्रधानाचार्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना