मेरे पति गुमनामी की मौत नहीं मर सकते, उन्हें शहीद का दर्जा दीजिए” — राहुल गांधी से बोलीं शुभम की पत्नी

शेयर जरूर कीजिए.


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के हाथीपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की। इस दौरान शहीद की पत्नी ऐशान्या ने भावुक होकर राहुल गांधी से कहा, “मेरे पति गुमनामी की मौत नहीं मर सकते… उन्हें शहीद का दर्जा दिलाइए।”

राहुल गांधी बुधवार दोपहर करीब 3:45 बजे चकेरी एयरपोर्ट से सीधे हाथीपुर स्थित शहीद शुभम के घर पहुंचे और लगभग 20 मिनट तक शोक संतप्त परिजनों के साथ रहे। शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने भी राहुल गांधी से अपील की कि वे उनके बेटे को शहीद का दर्जा दिलाने में मदद करें। उन्होंने कहा, “आपने भी अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी को आतंकवाद में खोया है, आप हमारे दर्द को समझ सकते हैं।”

राहुल गांधी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि वे इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे और इस विषय पर लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।

इस दौरान राहुल गांधी ने शहीद शुभम की पत्नी और परिजनों की बात कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से फोन पर कराई। प्रियंका गांधी ने भी परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।

परिवार से मुलाकात के समय कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रमोद तिवारी, विधानसभा में कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा, महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और ग्रामीण इकाई अध्यक्ष संदीप शुक्ला शामिल थे।

Join Us

Leave a Comment