हर महीने की पहली तारीख से कई नियमों में बदलाव होते हैं, और इस बार 1 मई 2025 से भी कुछ अहम नियम लागू हो गए हैं, जो आम जनता की जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं। इन बदलावों में एटीएम से पैसे निकालने के चार्ज, रेलवे टिकट बुकिंग के नियम, एफडी की ब्याज दरें, बैंक छुट्टियां और दूध की कीमतों में बढ़ोतरी शामिल है। आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में जो आज से लागू हो चुके हैं:
1. एटीएम से पैसे निकालने पर अब लगेगा ज्यादा शुल्क
मेट्रो शहरों में ग्राहक अब हर महीने केवल 3 बार मुफ्त में एटीएम से नकद लेन-देन कर सकेंगे, जबकि गैर-मेट्रो शहरों में यह सीमा 5 लेन-देन की होगी। इसके बाद प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये तक शुल्क लगेगा।
इसके अलावा, एटीएम से अकाउंट बैलेंस चेक करने पर अब 7 रुपये शुल्क लिया जाएगा, जो पहले 6 रुपये था।
2. रेलवे में वेटिंग टिकट अब केवल जनरल कोच के लिए मान्य
रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब वेटिंग टिकट पर स्लीपर या किसी आरक्षित कोच में यात्रा नहीं की जा सकेगी। यदि कोई यात्री ऐसा करता पाया गया, तो टीटी उसे सामान्य कोच में भेज सकता है या जुर्माना लगा सकता है।
3. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय, अब 28 आरआरबी रहेंगे
देशभर में 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) को विलय कर अब केवल 28 आरआरबी रह जाएंगे। ‘एक राज्य, एक आरआरबी’ नीति के तहत यह फैसला 1 मई से लागू कर दिया गया है।
4. एफडी पर घटने लगीं ब्याज दरें
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कटौती के बाद, बैंकों ने भी एफडी पर ब्याज दरों में कटौती शुरू कर दी है। 1 मई से कई बैंकों ने उच्च ब्याज दर वाली एफडी योजनाओं को बंद करने का फैसला लिया है।
5. मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, मई में बैंकों की कुल 12 दिन छुट्टियां रहेंगी। इनमें दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार के अलावा बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती जैसे पर्व शामिल हैं। ग्राहक बैंक जाने से पहले छुट्टियों की जांच जरूर करें।
6. अमूल ने दूध की कीमतों में की बढ़ोतरी
दूध की कीमतों में आम उपभोक्ताओं को झटका देते हुए अमूल ने दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। यह नई दरें 1 मई से पूरे देश में लागू हो गई हैं।




यह भी पढ़ें–
- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी