लखनऊ/नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के तहत अब लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश और जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है। विशेष रूप से वे नागरिक, जो विवाह के बाद भारत में बस गए हैं, अब एजेंसियों के रडार पर हैं।
उत्तर प्रदेश में पुलिस और खुफिया एजेंसियां ऐसे सभी पाकिस्तानी नागरिकों का ब्योरा जुटा रही हैं, जो कई वर्षों से यहां निवास कर रहे हैं। सबसे अधिक पाकिस्तानी नागरिकों के बुलंदशहर में होने की सूचना है, जबकि वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, भदोही और मेरठ जैसे जिलों में भी इनकी उपस्थिति दर्ज की गई है।
सूत्रों के अनुसार, शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को पहले ही भारत से वापस भेजा जा चुका है। इसके बाद अब लॉन्ग टर्म वीजा समेत अन्य 15 प्रकार के वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा रही है। इनमें से बड़ी संख्या उन महिलाओं की है, जो विवाह के उपरांत भारत आई थीं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद ऐसे नागरिकों को भारत से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। कुछ लोग स्वेच्छा से पाकिस्तान लौट चुके हैं, जबकि करीब 50 पाकिस्तानी नागरिकों को अब तक आधिकारिक तौर पर वापस भेजा जा चुका है।
वहीं दूसरी ओर, अवैध रूप से भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों की सही संख्या फिलहाल एजेंसियों के पास नहीं है। इस संबंध में गोपनीय ढंग से जानकारी जुटाई जा रही है।
सुरक्षा कारणों से यह कवायद बेहद अहम मानी जा रही है, ताकि देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और संदिग्ध गतिविधियों पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना