सपा आज़मगढ़ ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वरिष्ठ दलित सांसद पर हमले के विरोध में उठाई आवाज

शेयर जरूर कीजिए.


वरिष्ठ दलित चिंतक व सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर 27 अप्रैल को अलीगंज जनपद में करणी सेना द्वारा किए गए कथित प्राणघातक हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी की आज़मगढ़ इकाई ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा। सपा नेताओं ने इस हमले को दलितों व पिछड़ों पर बढ़ते अत्याचार का प्रतीक बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि योगी सरकार में दलितों और पिछड़ों पर जुल्म और उत्पीड़न की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। यहां तक कि वरिष्ठ सांसदों को भी खुलेआम जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा खुलेआम हथियार लहराना, दलित सांसद रामजीलाल सुमन और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धमकी देना, और दलित युवाओं को “जय भीम” का नारा लगाने पर सरेआम नग्न कर पीटना बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है।

ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि योगी सरकार में जाति विशेष के लोगों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल से मांग की कि वे मुख्यमंत्री को निर्देशित करें कि दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे:
सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, विधायक बेचई सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व एमएलसी राकेश कुमार यादव गुड्डू, करुणाकांत मौर्य, रामप्यारे यादव, अजीत कुमार राव, मोहम्मद आरिफ खान, दुर्गेश यादव, बबीता चौहान, गौरव यादव रिंकू, संतोष कुमार गौतम, कमलेश यादव गायक, इं. लालचंद यादव, गौरव यादव मुबारकपुर, इं. अभिषेक यादव, आनंद यादव, द्रौपदी पांडेय, अनीता चौधरी, आशीष यादव अतरौलिया, गोलू यादव, जीएस प्रियदर्शी, लालचंद मास्टर, प्रदीप यादव, सोहराब अहमद, डॉ. अजय, रामप्रकाश राम, जगदीश यादव, वसीमुद्दीन अहमद, डॉ. धनराज यादव, हरिश्चंद्र यादव, राजेश यादव गेलवारा, प्रदीप यादव, शशि कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता।

Join Us

Leave a Comment