थाना जहानागंज पुलिस को बड़ी सफलता, पंचायत भवन में चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.


थाना जहानागंज क्षेत्र में विगत दिनों हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पंचायत भवन से चोरी हुई ई-रिक्शा की स्टेपनी व एक हैंडपम्प बरामद हुआ है।

पहली घटना – पंचायत भवन में चोरी:
दिनांक 16 अप्रैल 2025 को नौशाद अहमद पुत्र इरसाद अहमद निवासी मन्दे, थाना जहानागंज द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट तोड़कर अंदर रखा ई-रिक्शा की बैटरी, स्टेपनी और गेट चुरा लिया था। घटना के संबंध में थाना जहानागंज में मु0अ0सं0-137/25, धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी।

दूसरी घटना – आलमारी फैक्ट्री से चोरी:
इसी तरह 15 जनवरी 2025 को राम प्रसाद वर्मा निवासी चिरैयाकोट कमालुद्दीनपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि शेरपुर टड़वा गांव के पास स्थित उनके आलमारी निर्माण कारखाने से अज्ञात चोरों ने 1 हॉर्सपावर की मोटर, 1 हैंडपम्प, 4 पीस निहाई और 6 फीट का लोहा चोरी कर लिया। इस संबंध में थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0-12/25 धारा 305(1)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी की कार्यवाही:
दिनांक 28 अप्रैल 2025 को थाना जहानागंज पुलिस टीम — जिसमें उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव, उ0नि0 श्री विनय कुमार, उ0नि0 श्री उमाकान्त त्रिपाठी तथा अन्य सहयोगी शामिल थे — ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आकाश कुमार पुत्र रामनवल राम निवासी मोलनापुर, थाना जहानागंज (उम्र करीब 22 वर्ष) को नहर पुलिया के पास, लगड़ा बाबा के आगे बाएं पटरी पर समय लगभग 5:12 बजे गिरफ्तार किया।

बरामदगी:
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से पंचायत भवन से चोरी की गई ई-रिक्शा की स्टेपनी और राम प्रसाद वर्मा के कारखाने से चोरी किया गया हैंडपम्प बरामद किया।

पंजीकृत अभियोग:

  1. मु0अ0सं0-137/25 धारा 305/331(4)/317(2) BNS थाना जहानागंज
  2. मु0अ0सं0-12/25 धारा 305(1)/317(2) BNS थाना जहानागंज

गिरफ्तार करने वाली टीम:

  • उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव
  • उ0नि0 श्री विनय कुमार
  • उ0नि0 श्री उमाकान्त त्रिपाठी
  • का0 ऋषि कुमार
  • का0 विनय कुमार पटेल
  • का0 अनुप कुमार
  • का0 अमरजीत यादव
  • हे0का0 गोविन्द सिंह (चालक)

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया गया है। थाना जहानागंज पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और सुदृढ़ हुई है।

Join Us

Leave a Comment