पूर्वांचल शिक्षण संस्थान समूह में डॉ. मातवर मिश्र की चतुर्थ पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। पूर्वांचल शिक्षण संस्थान समूह, रानी की सराय, आजमगढ़ में संस्थापक एवं प्रमुख शिक्षाविद स्वर्गीय डॉ. मातवर मिश्र की चतुर्थ पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक भव्य विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा, साहित्य एवं समाजसेवा से जुड़े जिले और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने शिरकत की। उन्होंने डॉ. मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि “डॉ. मिश्र शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणापुंज थे। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर नई पीढ़ी को शिक्षित करना हम सभी का दायित्व है।” कुलपति ने इस मौके पर परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. प्रभुनाथ सिंह ‘मयंक’ ने की, जबकि संचालन शशांक चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पवन कुमार मिश्र एवं पंकज मिश्र ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “पिताजी का सपना था कि कोई भी बालक-बालिका शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने आर्थिक रूप से अक्षम विद्यार्थियों को भी शिक्षा से जोड़ने का अनूठा कार्य किया। आज उनके शिष्य देश-प्रदेश के विभिन्न पदों पर सेवा दे रहे हैं।”

इस आयोजन में भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा, किशन सिंह, डॉ. ईश्वरचंद्र त्रिपाठी, डॉ. घनश्याम दुबे, डॉ. अजीत मिश्रा, डॉ. अमरनाथ राय सहित कई विद्वान, साहित्यकार व कविगण उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. मिश्र के शिक्षा, समाजसेवा एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने संस्मरण साझा किए।

कवि सम्मेलन में विभिन्न कवियों ने काव्यपाठ कर डॉ. मिश्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, जिससे पूरा माहौल भावुक एवं प्रेरणादायक बन गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Join Us

Leave a Comment