वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना अतरौलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक शादी समारोह में दूल्हे के पिता से पैसों से भरे बैग की छिनैती करने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कुलदीप उर्फ डूबकी लोना (उम्र 19 वर्ष), निवासी शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP 45 AS 6809) और ₹15,200 नगद बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण:
दिनांक 20 अप्रैल 2025 को वादी राजेन्द्र प्रसाद, निवासी भगवानपुर मंझारिया, जनपद अम्बेडकरनगर, अपने पुत्र की बारात लेकर उमंग मैरिज हाल, ग्राम लोहरा, थाना अतरौलिया आए थे। इसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने गेट के पास से पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस पर थाना अतरौलिया में मु.अ.सं. 128/25 धारा 304/117(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस जांच में इस घटना में शामिल कुल तीन अभियुक्तों की पहचान हुई:
- कुलदीप उर्फ डूबकी लोना
- गोलू नोना पुत्र सुक्खू नोना
- टाइगर उर्फ जुगनू नोना पुत्र नन्हें नोना
मुठभेड़ में गिरफ्तारी:
आज दिनांक 28.04.2025 को उपनिरीक्षक संतोष कुमार व उमेश चन्द अपनी टीम के साथ मदियापार मोड़ पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, ग्राम अचलीपुर के पास चेकिंग की गई। एक बाइक पर तीन संदिग्ध आते दिखाई दिए, जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया, परंतु उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे।
पूछताछ में अभियुक्त कुलदीप ने छिनैती में शामिल अपने साथियों के नाम गोलू नोना और टाइगर नोना बताए। उसने यह भी स्वीकार किया कि चोरी किए गए ₹62,000 को तीनों ने आपस में बाँट लिया था, जिसमें से ₹15,200 उसके पास बचे थे।
पंजीकृत मुकदमे:
- मु0अ0सं0 128/25, धारा 304/117(2) बीएनएस, थाना अतरौलिया
- मु0अ0सं0 138/25, धारा 109 बीएनएस व 9/25 आर्म्स एक्ट, थाना अतरौलिया
- मु0अ0सं0 153/24, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस, थाना रामजन्म भूमि, जनपद अयोध्या (पूर्व दर्ज मुकदमा)
बरामदगी:
- 01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर
- 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस
- ₹15,200 नगद (छिनैती की राशि)



- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी