समस्तीपुर/आईपीएल — क्रिकेट जगत में बिहार के बेटे ने इतिहास रच दिया है। समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले महज 14 साल 1 महीने के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 35 गेंदों में शतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। वैभव सूर्यवंशी 35 गेंदों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व स्तर पर दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले क्रिस गेल ने 2013 में 30 गेंदों पर शतक लगाया था।
आज राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करने उतरे वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 35 गेंदों में 100 रन ठोक डाले। इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद न सिर्फ स्टेडियम में, बल्कि उनके पैतृक गांव ताजपुर और पूरे समस्तीपुर जिले में जश्न का माहौल है।
वैभव सूर्यवंशी: बिहार का लाल
वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर में हुआ था। क्रिकेट के प्रति उनका प्रेम बचपन से ही रहा है। उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि वैभव ने मात्र 6 वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। प्रारंभिक कोचिंग समस्तीपुर के पटेल मैदान में बृजेश झा से लेने के बाद वैभव को पटना भेजा गया, जहां उन्होंने उच्च स्तर की ट्रेनिंग ली।
वैभव ने जनवरी 2024 में मात्र 12 वर्ष और 284 दिनों की उम्र में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण कर इतिहास रच दिया था। आज आईपीएल में उनके धमाके के बाद गांव में पटाखे फोड़े जा रहे हैं और लोग मिठाइयाँ बाँट रहे हैं।
गर्व का क्षण
समस्तीपुर जिले के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “वैभव सूर्यवंशी ने हमारे जिले और राज्य का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। हमलोग फक्र से कहते हैं कि वैभव हमारे जिले का लाल है जिसने भारत का नाम रोशन किया है।”
भविष्य की उम्मीदें
ग्रामीणों और परिवारजनों ने एक स्वर में कहा कि वे चाहते हैं कि वैभव सूर्यवंशी आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन करें और भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिहार का परचम लहराएँ।



- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी