कन्धरापुर थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार की सुबह करीब 3:18 बजे भंवरनाथ पुलिस बूथ के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हरिकेश यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त हरिकेश यादव पुत्र स्वर्गीय रामनगीना यादव, निवासी देवपार, थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है और उसकी उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी को कम्हेनपुर अंडरपास के सर्विस रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
हरिकेश यादव के खिलाफ कन्धरापुर थाने में मु0अ0सं0 105/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
लंबा आपराधिक इतिहास:
हरिकेश यादव के खिलाफ अब तक 35 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, एक्साइज एक्ट आदि शामिल हैं। वह सिधारी, तहबरपुर, कोतवाली, जीयनपुर, निजामाबाद और कन्धरापुर थानों में दर्ज कई मामलों में वांछित रहा है।
बरामदगी:
- एक देशी तमंचा .315 बोर
- एक जिंदा कारतूस .315 बोर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 जावेद अख्तर
- उ0नि0 हौसिला प्रसाद सिंह
- व0उ0नि0 रमेश कुमार
- का0 विकास उमाशंकर कन्नौजिया
- का0 आकाश गौड़
- का0 धीरेन्द्र पासवान



- नई किरण पहल के तहत आजमगढ़ पुलिस ने दो बिछड़े परिवारों का पुनर्मिलन कराया
- मुबारकपुर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को ₹19,849 की राशि दिलाई वापस
- आजमगढ़: अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को दबोचा