आजमगढ़, 24 अप्रैल 2025 – मेहनगर ब्लॉक के ग्राम ठोठिया के रहने वाले और यूपीएससी 2024 में सफलता का परचम लहराने वाले आकाश श्रीवास्तव को आज उनके पूर्व विद्यालय चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सम्मानित किया गया। इस गौरवशाली क्षण में विद्यालय का हर कोना आकाश की उपलब्धि से गौरवान्वित नजर आया।
विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में आकाश श्रीवास्तव ने अपने गुरुजनों, विद्यालय और माता-पिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “ऊँचे सपने, गुरुजनों के द्वारा प्राप्त सही दिशा-निर्देशन और आत्म अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत व्यक्ति को उसके सर्वोच्च लक्ष्य तक ले जा सकती है।”


आकाश की प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ही हुई थी, और यहीं से उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना देखा था। आज उस सपने के साकार होने पर विद्यालय ने उनका भव्य स्वागत करते हुए सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक-प्रबंधक श्री बजरंग त्रिपाठी, प्रबंधक डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी तथा प्राचार्या श्रीमती सपना सिंह ने आकाश को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को आकाश की सफलता से प्रेरणा लेने और निष्ठा व परिश्रम से लक्ष्य प्राप्त करने की सीख दी।
इस समारोह ने छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार किया और यह सिद्ध किया कि सही मार्गदर्शन और संकल्प से कोई भी शिखर प्राप्त किया जा सकता है।

- नई किरण पहल के तहत आजमगढ़ पुलिस ने दो बिछड़े परिवारों का पुनर्मिलन कराया
- मुबारकपुर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को ₹19,849 की राशि दिलाई वापस
- आजमगढ़: अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को दबोचा