आजमगढ़। हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक गरिमामय कार्यक्रम के तहत विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा अनामिका पाण्डेय को यूपीएससी 2024 में 579वीं रैंक हासिल करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका कंचन यादव, प्रधानाचार्य विधान तिवारी एवं उपप्रधानाचार्य संजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा अनामिका को माल्यार्पण, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिससे माहौल भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया। इसके पश्चात अनामिका पाण्डेय ने विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्रों के साथ एक काउंसलिंग सेशन में भाग लिया। उन्होंने छात्रों को अपने अनुभव साझा करते हुए यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी के तरीके बताए और कई छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए।विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अनामिका की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अनामिका की मेहनत और लगन विद्यालय के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और सभी को उनसे सीख लेकर अपने जीवन में लक्ष्य तय कर सफलता प्राप्त करनी चाहिए।
प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने अनामिका की उपलब्धि को विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों से आग्रह किया कि वे भी इसी प्रकार समर्पण और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों।
कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायी वातावरण के बीच हुआ जहां सभी छात्रों ने अनामिका से मिलकर उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा ली।



- नई किरण पहल के तहत आजमगढ़ पुलिस ने दो बिछड़े परिवारों का पुनर्मिलन कराया
- मुबारकपुर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को ₹19,849 की राशि दिलाई वापस
- आजमगढ़: अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को दबोचा