आजमगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2025 के परिणामों में चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल, हरबंशपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं और कई विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय अंक अर्जित कर विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रा प्रगति यादव ने 85.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। अंशिका पटेल ने 85.4% अंकों के साथ दूसरा स्थान एवं शिवम यादव ने 84.0% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हाईस्कूल परीक्षा में आरव पटेल ने 89.83% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रभात यादव ने 88.0% अंक लाकर दूसरा स्थान एवं शिवांश सिंह ने 86.66% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य करुणापति मिश्र ने जानकारी दी कि हाईस्कूल परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 24 रही, वहीं 75 प्रतिशत से ऊपर 14 छात्र और शेष सभी छात्र 60 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर सफल हुए।
इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 8 छात्र, 75 प्रतिशत से ऊपर 30 छात्र तथा 70 प्रतिशत से ऊपर 27 छात्र रहे। शेष विद्यार्थियों ने भी 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की।
विद्यालय की इस सफलता पर संस्थापक पंडित बजरंग त्रिपाठी, प्रबंधक डॉ. कृष्णमोहन त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद शुक्ल तथा प्रधानाचार्य करुणापति मिश्र ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



- नई किरण पहल के तहत आजमगढ़ पुलिस ने दो बिछड़े परिवारों का पुनर्मिलन कराया
- मुबारकपुर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को ₹19,849 की राशि दिलाई वापस
- आजमगढ़: अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को दबोचा