“आरंभ 2.0: जब लच्छीरामपुर के मंच पर सजी भारत की सांस्कृतिक विविधता”

शेयर जरूर कीजिए.


राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कॉलेज, लच्छीरामपुर में शनिवार को वार्षिकोत्सव “आरंभ 2.0” का आयोजन पारंपरिक भव्यता और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों की रचनात्मकता, प्रतिभा और सांस्कृतिक समर्पण का अद्वितीय संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सहायक श्रम आयुक्त देवेंद्र सिंह, न्यूरोसर्जन डॉ. सुभि दुबे, डॉ. आर. बी. त्रिपाठी, डॉ. रजनी तिवारी, श्री कन्हैया लाल यादव सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभागिता की।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और गणेश वंदना ने कार्यक्रम स्थल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके पश्चात भगत सिंह को श्रद्धांजलि, नव दुर्गा अभिनय, राजस्थानी लोकनृत्य, रामायण नाटक, जल संरक्षण पर आधारित नाटक, तथा एक प्रभावशाली हॉरर एक्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Incredible India और फैशन शो ने जहां भारत की सांस्कृतिक विविधता को मंच पर उतारा, वहीं Beats of Bharat: Retro to Metro नामक प्रस्तुति ने संगीत और नृत्य की पुरानी-नई धुनों को एक सूत्र में पिरो दिया।

मुख्य अतिथियों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन और रचनात्मकता का विकास होता है, जो उनके समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।”

समापन सत्र में प्रधानाचार्य श्री दिव्यांशु त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सफलता सामूहिक प्रयास और सहयोग का परिणाम है।

Join Us

Leave a Comment