नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर के जे ब्लॉक में गुरुवार शाम 17 वर्षीय युवक कुणाल की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। इस हत्याकांड में कथित ‘लेडी डॉन’ जिकरा और उसके भाई साहिल का नाम सामने आया है। पुलिस ने जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है और तीन अन्य युवकों को हिरासत में लिया गया है।
लेडी डॉन बनना चाहती है जिकरा
जानकारी के मुताबिक, जिकरा हाल ही में जेल से रिहा हुई थी और खुद को ‘लेडी डॉन’ कहलवाना चाहती है। वह सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए अपने वीडियो और तस्वीरें साझा करती है। जिकरा के हाथ पर ‘लेडी डॉन’ भी गुदा हुआ है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने उसके घर से हथियार बरामद किए थे और उसे शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।
कुणाल की हत्या और परिजनों का आरोप
कुणाल के माता-पिता का कहना है कि उनका बेटा किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं था। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे वह दूध लेने दुकान गया था, तभी उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि जिकरा और उसके भाई साहिल ने मिलकर कुणाल की हत्या की। कुणाल की मां ने दावा किया कि जिकरा का विवाद एक अन्य युवक लाला से था, लेकिन बदले की कार्रवाई में उनके बेटे की जान ले ली गई।
हाशिम बाबा से जुड़ने की कोशिश में थी जिकरा
कुणाल की मां ने खुलासा किया कि जिकरा ड्रग तस्कर हाशिम बाबा से जुड़ना चाहती थी और इसमें उसकी मदद जोया नाम की एक महिला कर रही थी, जिसे हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जोया ही जिकरा को हथियार मुहैया कराती थी।
हत्या के बाद न्यू सीलमपुर में तनाव बढ़ गया है। इलाके के लोगों ने ‘हिंदू पलायन कर रहे हैं, मकान बिकाऊ है’ जैसे पोस्टर अपने घरों के बाहर लगा दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार उनके समाज के युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है और पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
गुस्साए लोगों ने जीटी रोड जाम करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया। इसके बाद जे ब्लॉक में ही नारेबाजी शुरू हो गई। हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पटपड़गंज के विधायक रविंद्र नेगी और यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दिल्ली में ‘योगी मॉडल’ की तर्ज पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि जे ब्लॉक के हिंदुओं को डरा-धमकाकर पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि दूसरे समुदाय के लड़के अक्सर स्कूल जाती लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं और पिस्टल व चाकू लेकर घूमते हैं। आए दिन मोबाइल और पैसे छीने जाते हैं। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती, जिससे लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं।



- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न
- आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन
- सिधारी में S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव