लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में वर्चस्व को लेकर दो छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना ने गुरुवार को फिर तूल पकड़ लिया। बुधवार को हुई झड़प के बाद बृहस्पतिवार शाम को एक बार फिर माहौल गर्मा गया जब छात्रावास से चाय पीने निकले छात्रों पर आईटी चौराहे के पास घात लगाए उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो के सिर फटने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने असलहे की बट और बेल्ट से छात्रों की पिटाई की। हमले के तुरंत बाद घायल छात्रों ने छात्रावास में फोन कर साथियों को सूचित किया। सूचना मिलते ही महमूदाबाद, हबीबुल्लाह और सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के सैकड़ों छात्र मौके पर पहुंचे और आईटी चौराहे को जाम कर दिया। छात्रों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया।
पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली। करीब 45 मिनट तक चले प्रदर्शन के बाद छात्र कुलपति आवास की ओर कूच कर गए और वहां भी गेट पर धरने पर बैठ गए।
चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी और एडिशनल प्रॉक्टर प्रो. ओपी शुक्ला के साथ पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को शांत किया और करीब एक घंटे बाद धरना समाप्त करवाया।
प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अनुसार, बुधवार को विवि के दो छात्र और तीन छात्राएं हबीबुल्लाह छात्रावास में अपने एक साथी को लेने गए थे, जहां उनकी एक अन्य छात्र से कहासुनी हो गई थी। इसकी शिकायत प्रॉक्टर ऑफिस में दी गई थी, लेकिन कार्रवाई से पहले ही परिसर में डे स्कॉलर्स और बाहरी युवकों ने मारपीट कर दी।
एलआईयू की चूक, छात्रों की तैयारी की भनक तक नहीं लगी
विश्वविद्यालय में सामान्य विवादों की जानकारी रखने वाली लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) इस बार चूक कर गई। छात्रों ने बुधवार से ही कुलपति आवास घेरने की योजना बना रखी थी, लेकिन एलआईयू को इसकी भनक तक नहीं लगी।
आईटी चौराहे से हनुमान सेतु तक लगा जाम
छात्रों के धरने की वजह से आईटी कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया। वाहनों की कतारें हनुमान सेतु तक पहुंच गईं। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने भीड़ नियंत्रण वाहन मंगवाए और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में जुट गई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश जारी है। विश्वविद्यालय परिसर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना