मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि वक्फ से मुक्त कराई गई अवैध जमीनों पर प्रदेश भर के गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे। साथ ही वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद जमीनों की बंदरबांट पर भी पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जे हुए और इन्हें माफिया के हवाले किया गया, लेकिन अब यह जमीनें गरीबों के लिए घर, स्कूल, कॉलेज और मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाओं में इस्तेमाल होंगी।
मुख्यमंत्री शनिवार को महराजगंज और गोरखपुर में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। महराजगंज के रतनपुर में रोहिन बैराज समेत कई योजनाओं की शुरुआत करते हुए उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला और कहा कि प्रदेश की तरक्की से दंगाई और उनके संरक्षक परेशान हैं क्योंकि अब उनका अवैध धंधा बंद हो गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में लाखों एकड़ भूमि वक्फ के नाम पर कब्जा की गई है। अब उसकी जांच कराकर उसे मुक्त कराया जाएगा और इसका लाभ गरीबों को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब यूपी जातिवादी, परिवारवादी और माफियावादी ताकतों के हाथों में नहीं रहेगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विरासत और विकास’ के विजन के तहत देश की अर्थव्यवस्था का अग्रणी राज्य बनेगा।
गोरखपुर में मुख्यमंत्री ने रामगढ़ताल के किनारे ताल रिंग रोड, कार्निवाल पार्क, गोरक्ष एन्क्लेव के उद्घाटन और कन्वेंशन सेंटर के शिलान्यास सहित 1,640 करोड़ रुपये की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी की आर्थिक प्रगति के आंकड़ों को झूठा बताने वालों की सोच दूषित हो चुकी है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों की फसलों को आग से बचाने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फायर स्टेशनों को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। रामनवमी को लेकर मंदिरों में सुरक्षा, साफ-सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखने को कहा।
मुख्यमंत्री योगी रविवार को रामनवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन करेंगे और राम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद गीडा सेक्टर 26 स्थित केयान डिस्टिलरी का उद्घाटन करेंगे। सोमवार को वे एमएमएमयूटी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना