क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमील नामक युवक ने अपनी पत्नी नेहा परवीन की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह करीब छह घंटे तक पत्नी के शव के साथ कमरे में बंद रहा और खुद की कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश भी की।
पुलिस जांच में सामने आया है कि नेहा परवीन गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली थी और पहले से शादीशुदा थी। उसने अपने पहले पति हामिद से तलाक लिए बिना ही यह बात छिपाकर 18 मार्च को जमील अहमद से शहर की बड़ी मस्जिद में निकाह किया और फिर 20 मार्च को कोर्ट मैरिज भी कर ली।
शादी के बाद जमील ने नेहा को मायके में छोड़ा और अगले दिन विदाई के लिए पहुंचा, लेकिन जब घरवालों को शादी की सच्चाई पता चली तो बहनों ने विरोध किया। पुलिस की मदद से विदाई कराई गई।
जमील ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद वह नेहा को अपने घर ले गया लेकिन घरवालों ने नेहा को चर्म रोगी बताकर रखने से मना कर दिया। मजबूरी में दोस्तों की मदद से लॉज में कमरा लेकर दोनों वहीं रहने लगे। पैसे खत्म होने पर जब परिवार से मदद मांगी तो मना कर दिया गया, जिससे नेहा मायके जाने की जिद करने लगी।
हत्या से पहले नेहा ने अपने पहले पति हामिद को फोन किया और स्पीकर पर बातचीत करने लगी। इसी बात को लेकर जमील और हामिद के बीच कहासुनी हुई। गुस्से में आकर जमील ने नेहा की पिटाई की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद जमील कुछ समय तक बालकनी में घूमता रहा और फिर बाजार जाकर चाकू खरीदा। खुद की कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस पहुंच गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
नेहा की बड़ी बहन आफरीन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जमील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना