बरदह थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व पार्ट्स के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़, 01 अप्रैल 2025: थाना बरदह पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल और उसके पार्ट्स के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी चेकिंग के दौरान गोडहरा बाजार में हुई, जब पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली।

बरदह पुलिस टीम ने इन्दल पुत्र रामाश्रय (निवासी- बेलाखास, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़) को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक चोरी की TVS अपाचे RTR मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP65DW8633 है। यह मोटरसाइकिल 21 सितंबर 2024 को जैन अस्पताल, अर्दली बाजार, वाराणसी से चोरी की गई थी। पुलिस ने इसके चेसिस नंबर के आधार पर वाहन स्वामी शिव प्रकाश यादव से संपर्क किया, जिन्होंने चोरी की पुष्टि की।

इसके अलावा, आरोपी के पास से मोटरसाइकिल का एक पहिया, रिम और साइलेंसर बरामद हुआ, जिसे उसने अक्टूबर 2024 में अठरही माता मंदिर, महुजा नेवादा से चोरी की गई बाइक से अलग किया था। आरोपी ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के अन्य पार्ट्स कबाड़ियों को बेचने की बात कबूल की है।

अन्य अपराधों में संलिप्तता

गिरफ्तार आरोपी इन्दल ने 27 मार्च 2025 को रवनिया गांव के स्कूल से एक सोलर पैनल चोरी करने की भी बात स्वीकार की। उसने इसे ₹1800 में बेचा था, जिसमें से पुलिस को ₹1050 की बरामदगी हुई है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं:

  1. मु0अ0सं0 320/24 – मोटरसाइकिल चोरी (थाना बरदह)
  2. मु0अ0सं0 87/25 – सोलर पैनल चोरी (थाना बरदह)
  3. मु0अ0सं0 374/24 – मोटरसाइकिल चोरी (थाना कैन्ट, वाराणसी)
  4. मु0अ0सं0 388/23 – आपराधिक मामला (थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़)
  5. मु0अ0सं0 125/24, 20/24, 168/22 – विभिन्न धाराओं में मुकदमे (थाना बरदह, आजमगढ़)

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उ0नि0 उमेश चन्द यादव (थाना बरदह, आजमगढ़)
  • मु0आ0 संतोष कुमार शाह (थाना बरदह, आजमगढ़)
  • का0 त्रिलोकनाथ (थाना बरदह, आजमगढ़)
  • का0 संदीप कुमार (थाना बरदह, आजमगढ़)

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 88/25 धारा 317(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment