



आजमगढ़। थाना सिधारी पुलिस ने जेल में नशीले पदार्थ की तस्करी करने के प्रयास में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला रीना देवी (48 वर्ष), निवासी कोइरियापार, थाना मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ, को जेल के गेट नंबर-2 पर तलाशी के दौरान पकड़ा गया। उसके पास से 28 गुड़ की भेली बरामद हुई, जिनमें से प्रत्येक में एक-एक नशीली गोली छिपाई गई थी। बरामद नशीले पदार्थ का कुल वजन 178 ग्राम और गुड़ का वजन 1.442 किलोग्राम पाया गया।
29 मार्च 2025 को उप कारापाल अनीता देवी, जेल वार्डर रजत कुमार और राहुल कुमार जेल में कैदियों से मिलने आए लोगों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान रीना देवी के सामानों की तलाशी ली गई, तो एक काली पन्नी में संदिग्ध गुड़ की भेली बरामद हुई। कारापाल रामनरेश गौतम को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर भेली को तुड़वाया, तो उसमें नशीली गोलियां पाई गईं।
पूछताछ में रीना देवी ने बताया कि वह जेल में बंद कैदी योगेश सिंह उर्फ सोनू सिंह (निवासी याकूबपुर, थाना रानीपुर, मऊ) और सतीश सिंह उर्फ छोटू (निवासी धनहुआ, थाना जहानागंज, आजमगढ़) के लिए यह नशीली गोलियां लेकर आई थी।
कानूनी कार्रवाई
थाना सिधारी के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार और पीआरडी महिला सिपाही बीना कुमारी ने आरोपी महिला से नशीली गोलियों के संबंध में दस्तावेज मांगे, लेकिन वह पेश नहीं कर सकी। इस पर धारा 42 कारागार अधिनियम के तहत मुकदमा मु.अ.सं. 144/25 पंजीकृत कर लिया गया। महिला को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी का विवरण:
- गुड़ की भेली – 28 (कुल वजन 1.442 किग्रा)
- नशीली गोलियां – 28 (कुल वजन 178 ग्राम)
इस मामले में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जेल के अंदर तक ऐसे नशीले पदार्थ पहुंचाने के प्रयास में और कौन-कौन शामिल हैं।

- सरायमीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों की भारी खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- थाना कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता — अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त शनि उपाध्याय गिरफ्तार, NDPS एक्ट में भी है हिस्ट्रीशीटर
- थाना मुबारकपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त दक्षराज यादव उर्फ मेटू गिरफ्तार, आलाजुर्म लोहे का डिस्क ब्रेक रिंग बरामद
- थाना पवई पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक