


अलीगढ़। ईद के मौके पर एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। पत्नी से विवाद के बाद पति ने अपनी 7 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटे के साथ जहर पी लिया। इस घटना में मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना रोरावर शाहजमाल के इस्लाम नगर तेलीपाड़ा की है, जहां 32 वर्षीय राशन डीलर गुड्डू ने पारिवारिक कलह के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले उसकी पत्नी रुखसार किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी, जिसे लेकर गुड्डू को शक हुआ और उसने पत्नी की पिटाई कर दी। इसके बाद रुखसार मायके (टेढ़ी बगिया, आगरा) चली गई और दोनों बच्चों को पति के पास छोड़ दिया।गुड्डू लगातार पत्नी को मनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह रिश्ता खत्म करने के एवज में पैसे मांग रही थी। शनिवार को उसने रुखसार को ईद पर घर आने के लिए फोन किया, लेकिन उसने आने से इनकार कर दिया। इस बात से आहत होकर गुड्डू ने रविवार शाम करीब छह बजे मौसमी के जूस में जहर मिलाकर पी लिया और अपने दोनों बच्चों को भी पीने को दे दिया।
परिवार के लोगों ने जब तीनों की हालत बिगड़ती देखी तो बिना पुलिस को सूचना दिए मेडिकल कॉलेज ले गए। सोमवार दोपहर करीब एक बजे डॉक्टरों ने 7 वर्षीय खुशी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुड्डू और उसका बेटा आहिल आईसीयू में भर्ती हैं।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस ने बताया कि रुखसार ने गुड्डू का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था, जिससे वह और तनाव में आ गया।घटना की सूचना मिलते ही रुखसार अपने मायके वालों के साथ आगरा से अलीगढ़ पहुंची। मीडिया ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उसके परिजनों ने माना कि पति-पत्नी के बीच विवाद था और रुखसार इसी कारण से मायके चली गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


- नई किरण पहल के तहत आजमगढ़ पुलिस ने दो बिछड़े परिवारों का पुनर्मिलन कराया
- मुबारकपुर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को ₹19,849 की राशि दिलाई वापस
- आजमगढ़: अपहरण के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को दबोचा