

नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। उन पर एक युवती से दुष्कर्म, धमकी देने और जबरन गर्भपात कराने के आरोप हैं।
झांसी की युवती ने दर्ज कराई थी शिकायत
झांसी निवासी 28 वर्षीय युवती ने सनोज मिश्रा पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी पहचान 2020 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। मिश्रा ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का वादा किया। कुछ समय तक ऑनलाइन बातचीत के बाद 17 जून 2021 को वह झांसी आया और युवती को रेलवे स्टेशन पर मिलने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने धमकी दी, जिससे डरकर 18 जून 2021 को युवती उससे मिली।
सनोज मिश्रा उसे झांसी के एक रिसॉर्ट में ले गया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगह बुलाकर शारीरिक शोषण करता रहा। युवती का आरोप है कि सनोज ने उसके साथ मारपीट भी की और फरवरी 2024 में उसे छोड़ दिया।
तीन बार जबरन गर्भपात कराने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि सनोज मिश्रा ने चार वर्षों में कई बार उसका शोषण किया और तीन बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया।
गाजियाबाद से हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने युवती की शिकायत पर 8 फरवरी 2024 को नबी करीम थाने में एफआईआर दर्ज की थी। जांच में मुजफ्फरनगर से चिकित्सकीय प्रमाण भी मिले, जिससे आरोपों की पुष्टि हुई।
दिल्ली हाईकोर्ट से सनोज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने 30 मार्च को गाजियाबाद से उसे गिरफ्तार किया।
अश्लील वीडियो और धमकी देने का भी आरोप
पीड़िता ने बयान में कहा कि आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें बना लीं और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत दर्ज कराई तो वह इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
मुंबई में रहता है परिवार
पुलिस के मुताबिक, सनोज मिश्रा पहले से विवाहित है और उसका परिवार मुंबई में रहता है। मामले में आगे की जांच जारी है।


- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी