आजमगढ़ पुलिस ने 95 करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर गैंग का किया पर्दाफाश, 07 गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

इस गिरोह ने “CRICKET BUZZ” नाम से एक अवैध ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाया था, जिसे सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम और फेसबुक के जरिए प्रचारित किया जाता था। ठग लोग वेबसाइट (https://allpanels.com.in) पर लोगों को लॉगिन कराकर, गेम/टास्क पूरा करने के बहाने पैसा दोगुना-तीन गुना करने का लालच देकर ठगी करते थे। पीड़ितों के पैसे को फर्जी बैंक खातों और मोबाइल नंबरों के जरिए ट्रांसफर कर लिया जाता था। इस गिरोह के सदस्य भारत के अलावा श्रीलंका और यूएई से भी जुड़े हुए थे

  • गिरफ्तारी स्थान: पाण्डेयपुर, थाना बड़ालालपुर, जनपद वाराणसी
  • गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या: 07 (उत्तर प्रदेश से 06, पश्चिम बंगाल से 01)
  • गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध शिकायतें: देश के विभिन्न राज्यों में कुल 45 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज।

क्र.सं.नामजिला
1शुभम जायसवालमिर्जापुर
2धनजीत यादवजौनपुर
3अजय यादववाराणसी
4अभय रायचंदौली
5अविनाश रायपश्चिम बंगाल
6शुभम यादववाराणसी
7पीयूष यादवजौनपुर

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई:

इस गिरोह की गिरफ्तारी आजमगढ़ पुलिस के साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार यादव, स्वाट टीम प्रभारी संजय सिंह और सर्विलांस टीम प्रभारी अतुल कुमार मिश्र की अगुवाई में की गई।

पूर्व में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:

इससे पहले, नवंबर 2024 में आजमगढ़ पुलिस ने इसी गिरोह से जुड़े 11 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। उस समय गिरोह ने REDDY ANNA, LOTUS, MAHADEV जैसे प्रतिबंधित ऑनलाइन जुआ ऐप्स के जरिए 190 करोड़ रुपये की ठगी की थी।

  • कुल ठगी की राशि: 95 करोड़ रुपये (208 बैंक खातों में)
  • फ्रीज की गई राशि: 1 करोड़ रुपये
  • बरामद सामान: 15 लाख रुपये मूल्य का सामान, जिसमें 20,000 रुपये नगद, 51 मोबाइल फोन, 04 लैपटॉप, 42 एटीएम कार्ड, 13 बैंक पासबुक, 79 सिम कार्ड, 04 चेक बुक और 01 फाइबर राउटर शामिल हैं।
  • आजमगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस द्वारा की गई जांच से यह स्पष्ट होता है कि इस प्रकार की ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए नागरिकों को सतर्क रहना आवश्यक है। कोई भी अनजान लिंक पर क्लिक करने या अवैध ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म में पैसा लगाने से पहले सोच-विचार करना चाहिए।

Leave a Comment