
आजमगढ़: थाना रौनापार पुलिस ने गोकशी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू, एक चापड़ और लकड़ी का ठीहा बरामद किया है।
घटना का विवरण:
ग्राम चाँदपट्टी निवासी कमला देवी पत्नी सुक्खु ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया था कि 7-8 मार्च 2025 की रात अज्ञात व्यक्तियों ने उनके लाल रंग के बछड़े को दरवाजे से चोरी कर जहांगीर के सूखे तालाब पर काट दिया। मौके से बछड़े का अवशेष नहीं मिला। इस आधार पर थाना रौनापार में मुकदमा संख्या 77/25 धारा 303(2) बीएनएस व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी:
विवेचना के दौरान मो. अब्दुल्ला पुत्र अबु हमजा, अकरम उर्फ अरकम पुत्र गुफरान अहमद और सायम पुत्र हासिम (निवासी ग्राम चाँदपट्टी, थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़) का नाम प्रकाश में आया।
गुरुवार तड़के करीब 4:15 बजे देवरिया ईंट भट्ठे के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मो. अब्दुल्ला पुत्र अबु हमजा (उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक चाकू, एक चापड़ और लकड़ी का ठीहा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में 4/25 आयुध अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
अभियुक्त का विवरण:
- गिरफ्तार अभियुक्त: मो. अब्दुल्ला पुत्र अबु हमजा (उम्र 19 वर्ष)
- निवासी: ग्राम चाँदपट्टी, थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़
- बरामदगी: घटना में प्रयुक्त 1 चाकू, 1 चापड़, 1 लकड़ी का ठीहा
पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।


- आजमगढ़:अशोक कुमार आशीष कुमार गोल्ड में धनतेरस और दीपावली पर शानदार ऑफर्स, मेकिंग चार्ज में भारी छूट
- Azamgarh news:बाल सुरक्षा एवं मानव तस्करी रोकथाम को लेकर आजमगढ़ में SJPU व AHTU की समीक्षा बैठक सम्पन्न
- Azamgarh:ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता
- आजमगढ़:थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित/फरार अभियुक्त गिरफ्तार
- AzamgarhNews: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक व मंदिर लूटकांड का खुलासा — तीन अभियुक्त गिरफ्तार, ₹92,000 नकदी समेत अवैध असलहा बरामद