शिब्ली नेशनल कॉलेज के 7 दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का भव्य समापन

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 11 मार्च 2025: शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज भव्य समापन हुआ। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली के निर्देशन में यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, ग्राम शिवली, आजमगढ़ में आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रानी की सराय के ब्लॉक प्रमुख श्री विपिन सिंह रहे, जिनका स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीसम अब्बास एवं डॉ. आसिम खान ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया।

Join Us

डॉ. आसिम खान ने सात दिनों की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए एनएसएस की महत्ता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और उनके समाधान पर अपने विचार प्रस्तुत किए, साथ ही कुछ स्वयंसेवकों ने कविताएँ और गीतों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिए।

डॉ. मीसम अब्बास ने ग्रामवासियों को जागरूक करने के साथ ही जिम्मेदार नागरिक बनने के तरीके बताए। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री विपिन सिंह ने शिक्षा के महत्व और राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर अपने विचार रखे। इस दौरान डॉ. शहरयार ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने ग्राम शिवली एवं मजभीटा की मलिन बस्तियों में जागरूकता रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से भोजन तैयार कर सभी के साथ मिलकर भोजन किया।

समापन समारोह में श्री फैज़ अब्बास, श्री नासिर अब्बास, श्री जावेद ग्राम मजभीटा सहित कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों और स्थानीय निवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment