आजमगढ़,जिला ओलंपिक संघ आजमगढ़ की बैठक संपन्न, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर चर्चा

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़,सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर में आज जिला ओलंपिक संघ आजमगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के संरक्षक श्री विजय शंकर यादव ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना, जिला स्तर पर ख्यातिप्राप्त खिलाड़ियों का डाटा संकलन करना और जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न ओलंपिक खेलों का आयोजन सुनिश्चित करना था।

Join Us

बैठक के दौरान संघ के सचिव अजेंद्र राय ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया और जनपद में खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और आर्थिक सहयोग के लिए जिला प्रशासन, व्यावसायिक घरानों और प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने जनपद के सभी खेल संघों से जिला ओलंपिक संघ से संबद्धता लेने और अपने उत्कृष्ट खिलाड़ियों का विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ताकि समस्त खिलाड़ियों का एक डेटाबेस तैयार किया जा सके।

तरवा में एस्ट्रो टर्फ लगाने का प्रस्ताव पारित

बैठक में तरवा में अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता और वहां विकसित हो रही हॉकी नर्सरी के संदर्भ में चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों ने तरवा में एस्ट्रो टर्फ लगाने के लिए जिला प्रशासन, सांसद, विधायक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया

संघ के पदाधिकारियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

संघ के उपाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय पेचक सिलाट खिलाड़ी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि अब तक सुव्यवस्थित रूप से कार्य न होने के कारण जनपद के खिलाड़ियों को काफी नुकसान हुआ, लेकिन अब जिला ओलंपिक संघ पूरी प्रतिबद्धता के साथ युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए तैयार है।

कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष एवं जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि संगठन के सुचारु संचालन के लिए एक कार्यालय की आवश्यकता है, जिसके लिए शीघ्र ही जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी

संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि आजमगढ़ में ओलंपिक भवन के निर्माण के लिए जिलाधिकारी से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी। वहीं, संरक्षक विजय शंकर यादव ने जनपद में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंडलीय स्टेडियम की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि खेल हमारे सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

संरक्षक कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित खेल गतिविधियों को हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई। अजेंद्र राय – सचिव, जिला ओलंपिक संघ आजमगढ़वहीं, अजय कुमार मौर्य ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रतियोगिताओं के आयोजन का सुझाव दिया।बैठक में संघ के संरक्षक विजय शंकर यादव, डॉ. डी.पी. राय, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, प्रवीण कुमार सिंह, कृष्णकांत मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के. सत्यन, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद यादव, मनीष रतन अग्रवाल, विजय कुमार सिंह, नीरज अग्रवाल, आलोक जायसवाल, पुनीत राय, दिनेश कुमार सिंह, रमाकांत वर्मा, प्रवीण राय, सलमान अहमद, अजय मौर्या, सत्येंद्र उपाध्याय, पवन पांडे, स्रोत सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार सिंह ने किया तथा समस्त आगंतुकों का आभार सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव ने व्यक्त किया।

Leave a Comment