
आजमगढ़। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का मंगलवार को जिले में आगमन हुआ। महामहिम 9.20 बजे ही पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतर गई। पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया। इसके बाद वह सीधे कार से हरिऔध कला केंद्र पहुंची।
हरिऔध कलाकेंद्र में उनके द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकताओं को किट और टीबी के मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गई। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमा काफी मुस्तैद नजर आया। पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट और हरिऔध कला केंद्र की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया था। अगर कोई अपनी आफिस या फिर इस क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक पर किसी कार्य से जाना चाहता था तो पुलिस कर्मियों ने उसे बैरिकेडिंग से वापस कर दिया। इस कारण लोग काफी परेशान नजर आए। यहां तक कि कलेक्ट्रेट और विकास भवन में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी पास न होने पर अंदर जाने से रोक दिया गया। इसके कारण कर्मचारी भी काफी परेशान रहे।
हरिऔध कला केंद्र में इनको बंटी किट और इनको मिला डेमो चेक
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट, पोषण पोटली पांच टीबी मरीजों के परिजनो को , 5 बुजुर्ग लाभार्थियों को
आयुष्मान कार्ड, सीएम युवा उद्यमी 5 लाभार्थियों को डेमो चेक और मुद्रा लोन पांच लाभार्थियों को डेमो चेक दिया गया।
बैरिकेडिंग पड़ी कम गाड़ी टायर सड़क पर रोका आवागमन
आजमगढ़। पुलिस प्रशासन द्वारा राज्यपाल के आगमन को लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर आवागमन को रोक दिया गया। इतना ही नहीं जब बैरिकेडिंग कम पड़ गई तो पुलिस ने गाड़ियों के टायर को सड़क पर रख कर गाड़ियों के आवागमन को रोका।
मीडिया कर्मियों को भी रखा गया दूर
आजमगढ़। राज्यपाल के कार्यक्रम की कवरेज को लेकर मीडियाकर्मी भी काफी परेशान रहे। सूचना विभाग की ओर से किसी मीडिया कर्मी को पास नहीं जारी किया गया था। इसके कारण मीडिया कर्मियों को कार्यक्रम की कवरेज से रोका गया।


- आजमगढ़:अशोक कुमार आशीष कुमार गोल्ड में धनतेरस और दीपावली पर शानदार ऑफर्स, मेकिंग चार्ज में भारी छूट
- Azamgarh news:बाल सुरक्षा एवं मानव तस्करी रोकथाम को लेकर आजमगढ़ में SJPU व AHTU की समीक्षा बैठक सम्पन्न
- Azamgarh:ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता
- आजमगढ़:थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित/फरार अभियुक्त गिरफ्तार
- AzamgarhNews: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक व मंदिर लूटकांड का खुलासा — तीन अभियुक्त गिरफ्तार, ₹92,000 नकदी समेत अवैध असलहा बरामद