
आजमगढ़: थाना रानी की सराय पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वाहन चेकिंग के दौरान की, जिसमें चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
चोरी की घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 05 जनवरी 2025 को रामकेश यादव के बेटे की बजाज प्लेटिना (UP 50X9222) बेलइसा चौराहे पर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। इस संबंध में थाना रानी की सराय में मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण
10 मार्च 2025 को थाना रानी की सराय पुलिस द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान रोवां की ओर से आ रही पैशन प्रो (UP 50 S 0506) पर सवार एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम राजन विश्वकर्मा (निवासी पलिया सूफीगंज, थाना मेंहनगर, आजमगढ़, उम्र 32 वर्ष) बताया। उसने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल उसने 07 मार्च 2025 को ग्राम संजरपुर, थाना सरायमीर से चुराई थी और इसे बेचने के लिए ले जा रहा था।
राजन विश्वकर्मा ने आगे खुलासा किया कि उसने बेलइसा चौराहे से चोरी की गई बजाज प्लेटिना (UP 50X9222) को मुराली बांसफोर को ₹5000 में बेच दिया था। पुलिस ने राजन विश्वकर्मा की निशानदेही पर रोवां गांव के प्राइमरी स्कूल के पास से मोटरसाइकिल और मुराली बांसफोर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते
- राजन विश्वकर्मा पुत्र लालमनी विश्वकर्मा (निवासी पलिया सूफीगंज, थाना मेंहनगर, आजमगढ़)
- मुराली बांसफोर पुत्र स्व. विन्ध्याचल बांसफोर (निवासी इटौरा चौबेपुर, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ, वर्तमान पता – सरायमीर रेलवे फाटक, थाना सरायमीर, आजमगढ़)
पंजीकृत मामले
- मु.अ.सं. 087/2025, धारा 303(2) बीएनएस, थाना सरायमीर, आजमगढ़
- मु.अ.सं. 009/2025, धारा 303(2) बीएनएस, थाना रानी की सराय, आजमगढ़
- मु.अ.सं. 155/19, धारा 379/411 भादवि, थाना रानी की सराय, आजमगढ़
- मु.अ.सं. 117/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना रानी की सराय, आजमगढ़
बरामदगी
- बजाज प्लेटिना (UP 50X9222) – चोरी का मामला मु.अ.सं. 09/25, थाना रानी की सराय, आजमगढ़
- पैशन प्रो (UP 50 S 0506) – चोरी का मामला मु.अ.सं. 87/25, थाना सरायमीर, आजमगढ़
पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।



- आजमगढ़:अशोक कुमार आशीष कुमार गोल्ड में धनतेरस और दीपावली पर शानदार ऑफर्स, मेकिंग चार्ज में भारी छूट
- Azamgarh news:बाल सुरक्षा एवं मानव तस्करी रोकथाम को लेकर आजमगढ़ में SJPU व AHTU की समीक्षा बैठक सम्पन्न
- Azamgarh:ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता
- आजमगढ़:थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित/फरार अभियुक्त गिरफ्तार
- AzamgarhNews: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक व मंदिर लूटकांड का खुलासा — तीन अभियुक्त गिरफ्तार, ₹92,000 नकदी समेत अवैध असलहा बरामद