सठियांव में नवनिर्मित कार्यालय, अमृत सरोवर, पार्क और मॉडल प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

सठियांव। खंड विकास कार्यालय सठियांव के परिसर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय, अमृत सरोवर, पार्क और मॉडल प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण किया। उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण और फीता काटकर इन विकास कार्यों का उद्घाटन किया। करीब एक करोड़ की लागत से निर्मित इन चार परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति रही।

खंड विकास कार्यालय का पुराना भवन काफी जर्जर हो चुका था, जिसे 63 लाख रुपये की लागत से पुनर्निर्मित किया गया है। साथ ही, परिसर में स्थित पुराने पोखरे का जीर्णोद्धार कर उसे अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया। अमृत सरोवर के पास एक सुंदर पार्क का भी निर्माण कराया गया, जिससे परिसर का सौंदर्य और पर्यावरणीय महत्व बढ़ गया है। इसके अलावा, मॉडल प्रधानमंत्री आवास का भी निर्माण किया गया, जो क्षेत्र के लिए एक मिसाल बनेगा।

पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने कहा कि आधुनिक तर्ज पर विकसित यह ब्लॉक परिसर पूरे जनपद के लिए एक उदाहरण बनेगा। उन्होंने स्वच्छ वातावरण और आकर्षक परिवेश की सराहना की। विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु ने कहा कि आजमगढ़-मऊ क्षेत्र में ऐसा परिसर कहीं और देखने को नहीं मिलता।

खंड विकास अधिकारी कविता तिवारी ने बताया कि कार्यालय संभालने के बाद उन्होंने जर्जर भवन के स्थान पर एक आधुनिक और सुंदर कार्यालय बनाने का संकल्प लिया था, जो अब पूरा हो चुका है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से भी आग्रह किया कि वे अपनी ग्राम पंचायतों को भी इसी तरह विकसित करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सरिता सिंह ने की और संचालन सचिव रामसिंह ने किया। प्रमुख पति अरविंद सिंह ने आए हुए अतिथियों को वस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रमुख मनीष मिश्रा, पूर्व प्रमुख सतीश सिंह, रविशंकर तिवारी, अशोक पांडेय, महाप्रधान अजय सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, एडीओ पंचायत सुनील मिश्रा, एपीओ निर्भय राय, लेखाकार निखिल अग्रवाल, जेई लोकेन्द्र प्रजापति, कुंवर अजय सिंह, अंगद यादव, हाजी जमाल अहमद, शमशुद्दीन, गौरव सिंह, महफूज अहमद, अवधेश चौहान, मो. अजमल, जय प्रकाश यादव, अनुज सिंह, धनंजय राय, प्रभाकर पांडेय, हरिकेश राय, मनीष सिंह, राधेश्याम सिंह और चंदन सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment