आजमगढ़। थाना गम्भीरपुर क्षेत्र में फर्जी तरीके से परीक्षा देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला राजाराम स्मारक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से सामने आया, जहां तीन छात्र अपने स्थान पर अन्य व्यक्तियों को परीक्षा दिलवा रहे थे।
क्या है पूरा मामला?
दिनांक 08 मार्च 2025 को राजाराम स्मारक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना मौर्या ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि द्वितीय पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा के दौरान तीन अलग-अलग परीक्षार्थियों की जगह दूसरे लोग परीक्षा दे रहे थे।
फर्जी परीक्षार्थियों के नाम:
- अभय पुत्र अभिमन्यु (निवासी ग्राम मधसिया, थाना तहबरपुर, आजमगढ़) – अपने रिश्तेदार अमित कुमार पुत्र जग्गू राम (निवासी ग्राम इब्राहिमपुर, थाना गम्भीरपुर) की जगह परीक्षा दे रहा था।
- विशाल यादव पुत्र उदयचन्द्र यादव (निवासी ग्राम गम्भीरपुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़) – अपने संपर्की पंकज यादव पुत्र रामचंदर (निवासी ग्राम गन्धुवई, पोस्ट संजरपुर, थाना सरायमीर) के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
- उत्कर्ष यादव पुत्र विरेन्द्र यादव (निवासी ग्राम जहाँनियापुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़) – अरविंद यादव पुत्र हनुमान प्रसाद यादव (निवासी ग्राम खानपुर, पोस्ट फरीदूनपुर, थाना सरायमीर) की जगह परीक्षा दे रहा था।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
थाना गम्भीरपुर पुलिस ने मुकदमा मु0अ0सं0 72/2025 धारा 318(4) बीएनएस व 8/13(4) परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद, 09 मार्च 2025 को उपनिरीक्षक संदीप दूबे व उनकी टीम ने तीनों अभियुक्तों को मार्टिनगंज तिराहे से सुबह 11:15 बजे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त:
- अभय पुत्र अभिमन्यु (ग्राम मधसिया, थाना तहबरपुर, आजमगढ़)
- विशाल यादव पुत्र उदयचन्द्र यादव (ग्राम गम्भीरपुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़)
- उत्कर्ष यादव पुत्र विरेन्द्र यादव (ग्राम जहाँनियापुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़)
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य कानूनी कार्यवाही जारी है और आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें –
- Azamgarh news:बाल सुरक्षा एवं मानव तस्करी रोकथाम को लेकर आजमगढ़ में SJPU व AHTU की समीक्षा बैठक सम्पन्न
- Azamgarh:ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता
- आजमगढ़:थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित/फरार अभियुक्त गिरफ्तार
- AzamgarhNews: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक व मंदिर लूटकांड का खुलासा — तीन अभियुक्त गिरफ्तार, ₹92,000 नकदी समेत अवैध असलहा बरामद
- AzamgarhNews:पवई पुलिस की बड़ी सफलता: साइबर फ्रॉड में पीड़ित को ₹12,400 की धनराशि वापस कराई गई.