आजमगढ़ थाना अतरौलिया पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तारी का विवरण:
रविवार, 09 मार्च 2025 को थाना अतरौलिया के उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान ग्राम डोमनपुर भुलईनगर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रूदल निषाद (उम्र 41 वर्ष), पुत्र स्व. बासदेव, निवासी ग्राम डोमनपुर, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया और थाना अतरौलिया लाकर उसके खिलाफ मु0अ0सं0 79/25, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
बरामदगी:
एक देशी तमंचा .315 बोर
एक जिंदा कारतूस .315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
उ0नि0 राजेन्द्र कुमार
का0 महेश सरोज
पुलिस ने आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया है।



यह भी पढ़ें –
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना
