ठेकमा, आजमगढ़ में 60 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल वितरित

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 03 मार्च: विकास खंड ठेकमा, आजमगढ़ के प्रांगण में सोमवार को 60 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल वितरित की गई। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठेकमा, श्री भूपेंद्र सिंह “मुन्ना” ने लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल प्रदान की।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि योग्य दिव्यांगजन सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी पात्र लाभार्थियों के आवेदन पूर्ण कराकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री जी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी दिव्यांगजन कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण या अन्य योजनाओं से वंचित न रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, आजमगढ़ श्री शशांक सिंह ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए “कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना” चलाई जा रही है। इस योजना के तहत आवेदन और पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल divyangjanup-upsdc.gov.in के माध्यम से की जा सकती है। उन्होंने पात्र दिव्यांगजनों से अपील की कि वे पोर्टल पर आवेदन कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

Join Us

वितरण कैंप में उपस्थित प्रमुख अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति:

  • श्री शशिकांत पांडेय, खंड विकास अधिकारी, ठेकमा
  • श्री वीरेंद्र कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण)
  • श्री सुरेंद्र लाल गौतम, कार्यालय सहायक, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग
  • श्री अभिषेक कुमार एवं श्री जितेंद्र प्रजापति
  • श्री ब्रजभूषण त्रिपाठी, बचपन डे-केयर सेंटर, आजमगढ़

इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

Leave a Comment