आजमगढ़:मैजिक वाहन में दो प्रतिबंधित पशुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: थाना बरदह पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मैजिक वाहन में दो प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

कैसे हुई गिरफ्तारी?
थाना बरदह के उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार अपनी टीम के साथ ठेकमा बाजार में गश्त कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि एक मैजिक वाहन में दो प्रतिबंधित पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ग्राम बौवापर गेट के पास पहुंची और संदिग्ध वाहन का इंतजार करने लगी। कुछ समय बाद गम्भीरपुर की ओर से एक मैजिक वाहन आता दिखा, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।

पुलिस को देखते ही वाहन में आगे बाईं सीट पर बैठा व्यक्ति कूदकर भागने में सफल रहा, जबकि ड्राइवर की सीट पर बैठे व्यक्ति को मौके पर ही दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सचिन गिरी (पुत्र अशोक गिरी, ग्राम दुर्वासा, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़) बताया, जबकि फरार हुए व्यक्ति का नाम रिजवान (थाना सरायमीर निवासी) बताया।

Join Us

क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें क्रूरता पूर्वक लादे गए दो प्रतिबंधित पशु बरामद हुए। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना बरदह में मु0अ0सं0 60/2025, धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी का न्यायालय चालान कर दिया। वहीं, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस प्रशासन ने किया सतर्कता का आह्वान
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने तस्करी से जुड़े अपराधों पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया है और आमजन से भी सतर्क रहने की अपील की है।

Leave a Comment