आजमगढ़: सर्राफा की दुकान से बुरका पहनकर चोरी करने वाली दो महिलाएँ गिरफ्तार, 24 घंटे में बरामद हुई चोरी की पायल

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में स्थित बंदना ज्वेलर्स पर बुरका पहनकर चोरी करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की गई दो जोड़ी पायल भी बरामद की गई हैं।

घटना का विवरण

दिनांक 02 मार्च 2025 को इन्द्रजीत सोनकर (निवासी मोहल्ला पुरानी बस्ती, थाना मुबारकपुर) की बंदना ज्वेलर्स की दुकान पर दो महिलाएँ पहुँचीं। वे दुकान में पायल देखने लगीं और इसी दौरान ग्राहकों की भीड़ का फायदा उठाकर दो जोड़ी पायल चोरी कर लीं। जब चोरी का पता चला, तो पीड़ित ने थाना मुबारकपुर में मामला दर्ज कराया। इस संबंध में मु0अ0सं0 92/2024 धारा 305 BNS के तहत केस दर्ज कर उपनिरीक्षक मुरारी मिश्र को मामले की विवेचना सौंपी गई।

Join Us

गिरफ्तारी का विवरण

03 मार्च 2025 को प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार के निर्देशन में चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र व पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर इस्लामपुरा जामियाबाद में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओं के नाम इस प्रकार हैं:

  1. रीना पत्नी हरिकेश (निवासी गुजरपार, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़)
  2. अंजली पुत्री बाबूलाल (निवासी पनियरा, थाना सरायलखंसी, जनपद मऊ)

गिरफ्तार महिलाओं के पास से दो जोड़ी सफेद धातु की पायल बरामद हुई हैं।

आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार महिलाएँ अभ्यस्त अपराधी हैं और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुकी हैं। इन पर विभिन्न जिलों में चोरी और अन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं:

  1. मु0अ0सं0 92/2025 – धारा 305/317(2) BNS, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़
  2. मु0अ0सं0 169/2023 – धारा 380/411 IPC, थाना गोला, जनपद गोरखपुर
  3. मु0अ0सं0 260/2024 – धारा 305/317(2) BNS, थाना कोपा, जनपद मऊ
  4. मु0अ0सं0 129/2024 – धारा 379/411/413/414 IPC, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने दोनों महिलाओं को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है

मुबारकपुर पुलिस की तत्परता से महज 24 घंटे के अंदर चोरी की वारदात का खुलासा हो गया और अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment