सम्पूर्ण समाधान दिवस में 112 शिकायतें प्राप्त, 04 का मौके पर निस्तारण

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 01 मार्च: तहसील बूढ़नपुर सभागार में शुक्रवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने की। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस समाधान दिवस में कुल 112 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 04 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष 108 मामलों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग से संबंधित 75, पुलिस विभाग की 18, विकास विभाग की 06 तथा अन्य 13 मामले शामिल रहे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी विभागों से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि समस्याओं का समाधान प्रारंभिक स्तर पर ही कर दिया जाए, तो आमजन को मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए सभी अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर जनता की समस्याओं का निस्तारण करें।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर, तहसीलदार बूढ़नपुर, क्षेत्राधिकारी (सीओ) बूढ़नपुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Join Us

Leave a Comment