साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ ने पीड़ित को लौटाए 2 लाख रुपये

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर अनन्त चन्द्रशेखर के पर्यवेक्षण में साइबर थाना आजमगढ़ की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

साइबर थाना पर दर्ज मुकदमा संख्या 12/2024, धारा 419, 420 IPC एवं 66 (D) IT एक्ट के तहत की गई जांच में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए साइबर ठगी के ₹5,95,000/- में से ₹2,00,000/- (दो लाख रुपये) पीड़ित के खाते में वापस कराने में सफलता प्राप्त की।

घटना का विवरण:

आजमगढ़ जिले के थाना अतरौलिया क्षेत्र के ग्राम भीलमपुर छपरा निवासी जयप्रकाश सिंह (पुत्र शिवशंकर सिंह) के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर उनके बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी दी और उसे बचाने के नाम पर ₹5,95,000/- अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने साइबर थाना आजमगढ़ में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की।

साइबर क्राइम पुलिस की कार्रवाई:

इस मामले की जांच में लगी साइबर थाना आजमगढ़ की टीम ने तकनीकी और साइबर टूल्स की मदद से धनराशि की ट्रेसिंग की और ठगी गई रकम में से ₹2,00,000/- वापस कराने में सफलता प्राप्त की। पीड़ित ने अपनी धनराशि वापस मिलने पर पुलिस टीम और जनपदीय उच्चाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम का योगदान:

  1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार यादव – विवेचक, थाना साइबर क्राइम आजमगढ़
  2. आरक्षी सभाजीत मौर्य – तकनीकी सहयोगी, थाना साइबर क्राइम आजमगढ़

आजमगढ़ पुलिस की इस तत्परता से साइबर ठगी के शिकार अन्य लोगों को भी राहत मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या ऑनलाइन फ्रॉड की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

Join Us

Leave a Comment