आजमगढ़:धोखाधड़ी के मामले में 15,000 रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़:थाना देवगाँव पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित 15,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो. अकबाल पुत्र सत्तार मंसूरी, निवासी बरदह, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी जयकुंवर यादव पुत्र जैतू यादव, निवासी उबारपुर लखमीपुर, थाना गंभीरपुर, जनपद आजमगढ़ ने दिनांक 10 सितंबर 2024 को थाना देवगाँव में शिकायत दर्ज कराई थी। वादी के अनुसार, अभियुक्त अकबाल पुत्र सत्तार मंसूरीतैय्यब पुत्र एनुलहक निवासी टिकरगाढ़, थाना देवगाँव, आजमगढ़ ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आराजी नंबर 374, रकबा 0.1555 हे0 का 1/2 अंश की जमीन का फर्जी बैनामा 80 लाख रुपये में कर दिया था।

इस सौदे के तहत वादी ने 30 लाख रुपये अपने मित्र संतोष कुमार सिंह के खाते से अभियुक्त अकबाल के खाते में ट्रांसफर किए, जबकि 50 लाख रुपये नगद दिए। बाद में जब वादी ने जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश की तो स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि उक्त जमीन के असली मालिक वर्षों पहले कहीं बाहर चले गए थे और उन्होंने कोई बैनामा नहीं किया था। मामले की गहराई से जांच करने पर वादी को धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

Join Us

वादी की तहरीर पर मुकदमा संख्या 331/2024 के तहत धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तारी का विवरण

इस मामले में वांछित अभियुक्त अकबाल पुत्र सत्तार मंसूरी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ द्वारा 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

आज दिनांक 23 फरवरी 2025 को उपनिरीक्षक अमित कुमार त्रिपाठी मय हमराह टीम ने अभियुक्त को वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर बेसो नदी पुल के पास करीब 12:50 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया है।

पंजीकृत मुकदमा

  • मुकदमा संख्या: 331/2024
  • धारा: 406, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि
  • गिरफ्तार अभियुक्त: मो. अकबाल पुत्र सत्तार मंसूरी, निवासी बरदह, ,थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 


Leave a Comment