आजमगढ़: शहर के हाइडिल चौक, सिधारी स्थित एस.एन.आर.डी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश तिवारी और मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राजीव पाठक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि को बुके, अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने दी शुभकामनाएं
मुख्य अतिथि राजीव पाठक ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, उनकी प्रतिभा को देखकर हृदय गदगद हो जाता है। विद्यालय परिवार की यह मेहनत सराहनीय है।”
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक शिवम तिवारी, अरुण पाठक, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रवीण सिंह, सौरभ सिंह, बीनू ब्लॉक प्रमुख, राजेंद्र यादव, वेद प्रकाश यादव, शिव गोविंद सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
विद्यालय के बच्चों ने ‘बेटी बचाओ’, ‘नारी सशक्तिकरण’ और ‘सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव’ जैसे गंभीर विषयों पर प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किए। इसके अलावा, शानदार नृत्य और गायन प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि “हम बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने के लिए कृतसंकल्प हैं। इस आयोजन से उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आई है।”
विद्यालय निदेशक शिवम तिवारी ने कहा कि “हमारे विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। हम सभी अतिथियों और अभिभावकों के आभारी हैं।”
कार्यक्रम का संचालन पूर्वांचल के लोकप्रिय एंकर अभय तिवारी ने किया। अंत में सभी अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश