आजमगढ़: जिले के एक डिग्री कॉलेज के प्राचार्य को बिजली विभाग ने 7 अरब 99 करोड़ 99 लाख रुपये का भारी-भरकम बिजली बिल भेज दिया। पिछले छह महीनों से प्राचार्य बिल में सुधार कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।

बिल सुधार के लिए दौड़-भाग कर रहे प्राचार्य
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव निवासी डॉ. बिजेंद्र राय तरवां क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में प्राचार्य हैं। उन्होंने ब्रह्मस्थान स्थित आराजीबाग मोहल्ले में अपनी मां साधना राय के नाम से जमीन खरीदी थी और एक साल पहले वहां मकान बनवाया। निर्माण कार्य के दौरान उन्होंने अस्थायी बिजली कनेक्शन लिया था, जिस पर बिजली बिल सामान्य रूप से आ रहा था। बाद में जब उन्हें स्थायी कनेक्शन दिया गया, तो अचानक 7 अरब 99 करोड़ 99 लाख रुपये का बिजली बिल थमा दिया गया।
विभाग से कई बार की शिकायत, फिर भी नहीं हुआ समाधान
प्राचार्य डॉ. बिजेंद्र राय के अनुसार, वह बीते छह महीनों से लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों से बिल में सुधार करवाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो सका।
उन्होंने बताया कि वह पहले की तरह हर महीने 700 से 800 रुपये तक का बिजली बिल जमा कर रहे हैं, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण बिल की राशि बढ़ती जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका पूरा परिवार इस भारी-भरकम बिल को लेकर टेंशन में है और यदि उनके पूरे खानदान की संपत्ति भी बेच दी जाए, तब भी इस बिल का भुगतान संभव नहीं है।
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ने दिया आश्वासन
विद्युत निगम के मुख्य अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि प्राचार्य को सोमवार को बुलाकर बिल की जांच की जाएगी और गलती पाए जाने पर इसे सही करा दिया जाएगा।
अब देखना यह होगा कि क्या विभाग इस भारी-भरकम बिल को सही करता है या फिर प्राचार्य को और लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना