आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या की एक बड़ी घटना का सफल अनावरण किया। इस मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ब्रेजा कार (BR01CZ0018), डिस्कवर मोटरसाइकिल (CG0X5034), नायलॉन की रस्सी, छह मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया।
घटना का विवरण
चांदनी पाठक पत्नी राजेश चंद्र पाठक निवासी ग्राम व पोस्ट पठखौली, थाना कोतवाली, आजमगढ़ ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 फरवरी 2025 को दर्ज कराई थी। 18 फरवरी को पुलिस को एक अज्ञात शव मिला, जिसे बाद में वादीनी ने अपने पति के रूप में पहचाना। जांच में सामने आया कि मृतक को पहले 21 दिसंबर 2024 को जान से मारने की धमकी मिली थी, जो न्यायालय में विचाराधीन एक मुकदमे से जुड़ी थी।

गिरफ्तारी और पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस टीम ने 21 फरवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर बैठौली नदी पुल के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान रविंद्र सिंह उर्फ संतोष सिंह उर्फ साधू सिंह (बलिया) और हरिकेश चौहान (आजमगढ़) के रूप में हुई। पूछताछ में इनकी निशानदेही पर हीरापट्टी के पास से दो अन्य अभियुक्त मो. फैसल (जीयनपुर, आजमगढ़) और विजय सिंह उर्फ बंटी (सिधारी, आजमगढ़) को भी गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पता चला कि मृतक राजेश चंद्र पाठक से रविंद्र सिंह और हरिकेश चौहान ने 15-15 लाख रुपये उधार लिए थे, जिस पर वे हर महीने 1.5 लाख रुपये ब्याज दे रहे थे। कुछ समय से ब्याज नहीं दे पाने के कारण मृतक लगातार पैसे वापस मांग रहा था, जिससे नाराज होकर अभियुक्तों ने उसकी हत्या की साजिश रची।
17 फरवरी 2025 को योजनाबद्ध तरीके से राजेश चंद्र पाठक को प्लॉट दिखाने के बहाने बुलाया गया और ब्रेजा कार में बैठाकर नायलॉन की रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शव को हरदूपुर नहर में फेंक दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- रविंद्र सिंह उर्फ संतोष सिंह उर्फ साधू सिंह (बलिया)
- हरिकेश चौहान (आजमगढ़)
- मो. फैसल (जीयनपुर, आजमगढ़)
- विजय सिंह उर्फ बंटी (सिधारी, आजमगढ़)
प्रकाश में आए अन्य अभियुक्त:
- भोला सिंह (जीयनपुर, आजमगढ़)
- चंद्रभूषण सिंह उर्फ चंदू (जीयनपुर, आजमगढ़)
बरामदगी:
- ब्रेजा कार (BR01CZ0018)
- डिस्कवर मोटरसाइकिल (CG0X5034)
- नायलॉन की रस्सी
- 6 मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड व डीएल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पांडेय
- निरीक्षक अपराध रफी आलम चौकी प्रभारी राज नारायण पांडेय, राजेंद्र प्रसाद पटेल, देवेंद्रनाथ दुबे, प्रदीप बाजपेयी कांस्टेबल विवेक शाह, अभय राज पासवान, संदीप यादव पुलिस अब फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है और आगे की कार्रवाई जारी है।
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश