भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर केंद्रीय बजट को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता और संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को देश की आर्थिक समृद्धि और विकास को नई गति देने वाला बताया।
भारत तीसरी महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर – अनिल राजभर
श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कोविड काल के बाद जहां पूरी दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही है, वहीं भारत अपनी सुदृढ़ नीतियों के चलते तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया यह बजट देश को तीसरी महाशक्ति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बजट विशेष रूप से युवा शक्ति, मातृशक्ति, किसानों और व्यापारियों को लाभ पहुंचाने वाला है। सरकार बजट की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

महाकुंभ से 60 लाख लोगों को रोजगार, प्रदेश को 54 हजार करोड़ का लाभ
श्रम मंत्री ने महाकुंभ 2025 की चर्चा करते हुए कहा कि इससे प्रदेश को 54 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक लाभ होगा और 60 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि जनता की मांग के आधार पर महाकुंभ के समय को और भी बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में बड़े निवेश की योजना बना रही है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 2029 तक एक ट्रिलियन डॉलर होगी
मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जब 2017 में योगी सरकार बनी, तब प्रदेश की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अगले दो वर्षों में इसे देश की शीर्ष अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2029 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इससे प्रदेश के हर व्यक्ति की औसत आय सवा लाख रुपये होगी और कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे नहीं रहेगा।
उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को विदेशों में रोजगार के अवसर
श्रम मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई श्रमिकों को इसराइल भेजा गया है, जहां उन्हें प्रतिमाह डेढ़ लाख रुपये का वेतन मिल रहा है। आगे 5000 और श्रमिकों को विदेश भेजने की योजना है। मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। नर्सिंग सहित अन्य क्षेत्रों में विदेशों में बढ़ती मांग को देखते हुए भारत से अधिक से अधिक लोगों को भेजने की तैयारी की जा रही है।

आउटसोर्स कर्मियों के लिए न्यूनतम वेतन ₹16,000
श्रम मंत्री ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब आउटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम ₹16,000 मानदेय दिया जाएगा, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा होगा। इसके अलावा, सरकार आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण लागू करने की योजना बना रही है और इसके लिए अलग से एक निगम की स्थापना की जाएगी।
बजट से मध्यम वर्ग को होगा लाभ
जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट महिलाओं, किसानों, गरीबों और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की रूपरेखा तैयार करेगा। यह बजट नए विजन के साथ विकास की अवधारणा को बल प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बजट में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा, जिससे मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा।
महाकुंभ को लेकर विपक्ष पर पलटवार
विपक्ष द्वारा महाकुंभ आयोजन पर उठाए गए सवालों पर श्रम मंत्री अनिल राजभर ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सनातन का वैभव समाजवादी पार्टी को स्वीकार नहीं हो रहा है, इसलिए जनता बार-बार उन्हें सबक सिखा रही है। अखिलेश यादव द्वारा मौत के आंकड़ों को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई ठोस आंकड़े हैं तो वे उन्हें सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है, और जनता की मांग को देखते हुए इसके समय को बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।
प्रमुख भाजपा नेता रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला अध्यक्ष सदर श्रीकृष्ण पाल, पूर्व सांसद संगीता आजाद, जिला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह, पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा राजेश राजभर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रानू राजभर, बार एसोसिएशन अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सहमंत्री प्रशांत राय, शासकीय अधिवक्ता विद्याधर श्रीवास्तव, पीयूष मिश्रा, डॉ. शक्ति श्रीवास्तव सहित अन्य प्रबुद्ध जन और कार्यकर्ता शामिल थे।
- हत्या की नियत से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- आजमगढ़ में वायरल आपत्तिजनक वीडियो पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार
- गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता
- आजमगढ़: हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चारपाई व मोटरसाइकिल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस ने वध हेतु ले जाए जा रहे प्रतिबंधित गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार