घटना का विवरण-
दिनांक 20.08.24 को आवेदक आलोक राय पुत्र हरिश्चन्द्र राय सा0 मेहमौनी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ जो ईट भट्टा का व्यवसाय करते है, के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके ईट खरीदने के लिए फोन से काल कर गुगल पे के माध्यम से धोखे से 50000 रूपये अपने खाते में ट्रान्सफर करा कर साइबर फ्राड कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा थाना कप्तानगंज पर साइबर हेल्प डेस्क में शिकायत दर्ज करायी थाने के साइबर हेल्प डेस्क द्वारा साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Acc No. 231082400xxxxx है साइबर हेल्प डेस्क कप्तानंगज द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से आवेदक का 50000 रू0 फ्राड करने वाले के खाते में होल्ड करा दिया गया था । आवेदक का फ्राड हुआ फ्राड हुआ पुरा 50000 रूपये वापस करा दिया गया है ।

रूपया वापसी का विवरणः-
आवेदक आलोक राय पुत्र हरिश्चन्द्र राय सा0 मेहमौनी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ के प्रा0पत्र के आधार पर साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 व cybercrime.gov.in पर शिकायत किया गया । तत्पश्चात् थानाध्यक्ष द्वारा क0आ0 अर्खित श्रीवास्वत को उपरोक्त फ्राड का पैसा वापस कराने हेतु नामित किया गया । क0आ0 अर्खित श्रीवास्तव द्वारा आवेदक के खाता का विवरण प्राप्त कर देखा गया तो साईबर फ्राडर द्वारा आवेदक के मोबाईल नम्बर पर काल कर ईट खरिदेने के नाम पर गुगल पे के माध्यम से 50000 पैसा ट्रान्सफर करा लिया गया है। आवेदक के खाते सेस गये हुए पैसे जिस खाते में गये हुए थे उस खाते को तत्काल कार्यवाही करते हुये आवेदक का 50000 रूपया होल्ड करा दिया गया। । बैंक एकाउन्ट में फ्राड हुये आवेदक के कुल 50000 रू0 अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये आवेदिका के खाते मे वापस कराया गया । आवेदक पैसा पाकर पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया ।
पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1-थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय थाना कप्तानगंज आजमगढ़
2-उ0नि0 अमन तिवारी, क0आ0 अर्खित व महिला आरक्षी अंशिका (साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी) थाना कप्तानगंज

- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी