योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, सपा ने उठाए सवाल

शेयर जरूर कीजिए.

लखनऊ: योगी सरकार का नौवां बजट आज पेश किया गया, जिसे प्रदेश सरकार अब तक का सबसे बड़ा बजट बता रही है। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने इस बजट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सपा प्रवक्ता अशोक यादव ने इसे जनता की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला बजट करार दिया।

Join Us

अशोक यादव ने योगी सरकार के इस बजट की तुलना करते हुए कबीर दास का दोहा उद्धृत किया, “बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर, पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर।” उन्होंने कहा कि इस बजट ने महिलाओं, छात्रों, नौजवानों, किसानों और बुनकरों की उम्मीदों पर भाजपाई ग्रहण लगा दिया है।

पिछले बजट का खर्च अधूरा, नए बजट पर सवाल

सपा प्रवक्ता ने कहा कि 2024-25 के बजट का केवल 54% ही 10 महीनों में खर्च हुआ है। बाकी 46% बजट अगले दो महीनों में कैसे खर्च होगा, यह सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने यह भी पूछा कि प्रदेश पर 8 लाख 16 हज़ार करोड़ रुपये के कर्ज से निपटने के लिए बजट में क्या प्रावधान है।

अशोक यादव ने कहा कि प्रति व्यक्ति कर्ज़ ₹31,000 तक पहुंच चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने की बात करते हैं, तो योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश की इकोनॉमी को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने का दावा करते हैं। लेकिन, इसके लिए जरूरी ग्रोथ रेट 23% है, जबकि वर्तमान में यह केवल 5.8% है। उन्होंने पूछा कि सरकार के पास ग्रोथ रेट को 23% तक ले जाने का क्या रोडमैप है।

सपा प्रवक्ता ने सरकार पर रोजगार सृजन, आवारा पशुओं की समस्या और किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ बजटों में जो वादे सरकार नहीं पूरा कर पाई, वह अब अपने कार्यकाल के आखिरी बजट से पहले कैसे पूरे करेगी।

“2027 में सपा सरकार बनाएगी जनहित का बजट”

अशोक यादव ने कहा कि 2027 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, तब जनता की उम्मीदों का सूर्योदय होगा। उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार जनता के लिए जनहित का बजट पेश करेगी और अपने वादों को उसी तरह पूरा करेगी जैसे 2012 से 2017 के कार्यकाल में किया गया था।

Leave a Comment