आज़मगढ़ 19 फरवरी: शहर के मध्य स्थित आराजीबाग क्षेत्र में आज यू.एस. ऑक्सफोर्ड एकेडमी में प्रसिद्ध शिक्षाविद् उमाशंकर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के कुलपति डॉ. रवि शंकर सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दीप प्रज्ज्वलित किया।

उसी अवसर पर उनके स्मृतिशेष स्वरूप नए विद्यालय यू.एस. ऑक्सफोर्ड एकेडमी का उद्घाटन भी कुलपति डॉ. रवि शंकर सिंह द्वारा किया गया। विद्यालय उद्घाटन समारोह में विद्यालय की प्रकाशक श्रीमती प्रतिभा सिंह ने प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता तिवारी सहित विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय शिक्षाविदों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
इस आयोजन ने शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और दिवंगत शिक्षाविद् उमाशंकर सिंह की शिक्षा क्षेत्र में योगदान को याद किया।
यह भी पढ़ें –
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना
- 9 वी एशियन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप वियतनाम में आजमगढ़ के आर्यवीर और अनुराग ने बढ़ाया जिले का मान पदक विजेता का हुआ भव्य स्वागत।
- 24 घंटे में गैर-इरादतन हत्या का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार — हत्या में प्रयुक्त भाला बरामद
