आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशानुसार थाना बरदह में लावारिस वाहनों की नीलामी प्रक्रिया 19 फरवरी 2025 को संपन्न हुई। इस प्रक्रिया का उद्देश्य लावारिस वाहनों के निस्तारण को सुनिश्चित करना था।

नीलामी प्रक्रिया:
थाना बरदह पर जब्त और लावारिस वाहनों की नीलामी नायब तहसीलदार श्री हरिशंकर दूबे (तहसील मार्टिनगंज), थानाध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिंह, और निरीक्षक अपराध श्री हीरामणि यादव की उपस्थिति में की गई।
नीलामी के आंकड़े:
- कुल वाहनों की संख्या: 32 दोपहिया वाहन
- आरटीओ द्वारा निर्धारित मूल्य: ₹1,60,400
- सर्वाधिक बोली: ₹2,96,400
- सर्वाधिक बोली लगाने वाले: श्री अभिनव तिवारी ने ₹1,04,700 की बोली लगाई।
- नीलामी में कुल 12 आवेदकों ने भाग लिया।
नीलामी में उपस्थित अधिकारी:
- तहसीलदार श्री हरिशंकर दूबे, तहसील मार्टिनगंज, आजमगढ़
- थानाध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिंह, थाना बरदह
- निरीक्षक अपराध श्री हीरामणि यादव, थाना बरदह
- हेड मोहर्रिर राजबहादुर खरवार, थाना बरदह
- समस्त अधि./कर्मचारीगण, थाना बरदह
यह नीलामी प्रक्रिया खुली बोली के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सर्वाधिक बोली लगाने वालों को 7 दिनों के भीतर शेष धनराशि जमा कर वाहनों को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। नीलामी के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना