आजमगढ़:थाना मुबारकपुर में लावारिस वाहनों और लकड़ी की बोटों की नीलामी संपन्न

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ :पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशानुसार थाना मुबारकपुर में लावारिस वाहनों और अनुपयुक्त लकड़ी की बोटों की नीलामी प्रक्रिया 19 फरवरी 2025 को संपन्न हुई। इस नीलामी में कुल 45 दो/तीन/चार पहिया वाहन और 38 लकड़ी की बोटें शामिल थीं।

नीलामी प्रक्रिया:
लावारिस वाहनों के निस्तारण के आदेश का पालन करते हुए नायब तहसीलदार श्री वीरेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक श्री निहारनंदन कुमार, व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव, हेड मोहर्रिर योगेन्द्र कुमार मौर्य और अन्य पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में नीलामी की कार्यवाही की गई।

नीलामी के आंकड़े:

  • कुल वाहनों की संख्या:
    • 33 दोपहिया वाहन
    • 6 तीन पहिया वाहन
    • 6 चार पहिया वाहन
  • लकड़ी की बोटें: 38 (अनुपयुक्त/जर्जर)
  • विभागों द्वारा निर्धारित मूल्य: ₹4,28,829.05
  • सर्वाधिक बोली: ₹4,35,500

सर्वाधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति:

  1. कृष्णा पुत्र सुबाष वर्मा – ग्राम हाफिजपुर, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़
  2. शनी गुप्ता पुत्र शिवशंकर गुप्ता – धर्मशाला बाईपास, थाना रॉबर्टगंज, जनपद सोनभद्र

नीलामी में कुल 16 आवेदकों ने भाग लिया। सर्वाधिक बोली लगाने वालों को निर्देश दिया गया कि वे 7 दिनों के भीतर शेष धनराशि जमा कर वाहन प्राप्त करें।

नीलामी में उपस्थित अधिकारी:

  1. तहसीलदार श्री वीरेन्द्र सिंह, तहसील सदर, आजमगढ़
  2. प्रभारी निरीक्षक श्री निहार नंदन कुमार, थाना मुबारकपुर
  3. व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव, थाना मुबारकपुर
  4. हेड मोहर्रिर योगेन्द्र कुमार मौर्य, थाना मुबारकपुर
  5. समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण, थाना मुबारकपुर

इस नीलामी प्रक्रिया के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment