आजमगढ़ :जिले के थाना बरदह पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से चोरी का माल बरामद किया गया है।
घटनाओं का विवरण:
- पहली घटना:
दिनांक 10 जून 2024 को वादी रामबचन पुत्र फिरतू राम, निवासी ग्राम सकरामऊ, थाना बरदह, ने थाना स्थानीय पर तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी के दौरान घर से चाँदी की हँसुली, पाँच लर की चाँदी की चैन, एक लर सोने की चैन, हाथ का खड़ुआ, छागल और ₹1200 चोरी हो गए। इस पर थाना बरदह में मु0अ0सं0 194/24 धारा 380 IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। - दूसरी घटना:
दिनांक 12 अगस्त 2024 को वादी धर्मेंद्र कुमार, निवासी ग्राम गोठाँव, पोस्ट नरवे, ने सूचना दी कि रात में छत के रास्ते चोर उनके घर में घुसकर महिलाओं के गहने चोरी कर ले गए। इस घटना पर थाना बरदह में मु0अ0सं0 259/24 धारा 305 बी0एन0एस0 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी:
आज दिनांक 19 फरवरी 2025 को उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव व उ0नि0 अम्बुज कुमार राही की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को भीरा बाजार फतुही मोड़ के पास से सुबह 7 बजे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- डाक्टर पुत्र डूंगर, निवासी ग्राम विसौरी, थाना चन्दौली, जनपद चन्दौली
- राजकुमार पुत्र गुदड़ी, निवासी ग्राम विसौरी, थाना चन्दौली, जनपद चन्दौली
बरामद सामान:
- मु0अ0सं0 194/24: एक सिकड़ी (सफेद धातु) और एक जोड़ा पायल।
- मु0अ0सं0 259/24: एक सिकड़ी, एक जोड़ी पायल, एक अंगूठी, चार मीना (सफेद धातु) और ₹330 नकद।
आपराधिक इतिहास:
- मु0अ0सं0 194/24: धारा 380, 411 भा0द0वि0
- मु0अ0सं0 259/24: धारा 305, 317(2) बी0एन0एस0
कार्रवाई:
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आगे की कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय भेज दिया। थाना बरदह पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है।
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना