आजमगढ़ :युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित माइनर के समीप पुलिया के पास मंगलवार सुबह 6:30 बजे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भोरमपुर निवासी 30 वर्षीय विक्की यादव पुत्र राजमनी यादव के रूप में हुई है।

Join Us

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवारजनों और मेंहनगर पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई के बाद मर्चरी हाउस भेज दिया।

घरेलू विवाद के बाद घर से निकला था युवक
जानकारी के अनुसार, विक्की यादव बंगाल प्रांत में ट्रक चालक था और एक सप्ताह पहले ही घर लौटा था। सोमवार की रात शराब के नशे में घर पहुंचने पर उसकी पत्नी सरोजा देवी ने उसे फटकार लगाई। यह बात विक्की को नागवार गुजरी, जिससे उसने पत्नी के साथ मारपीट की। इस दौरान विक्की के पिता ने भी उसे डांटा, जिससे नाराज होकर वह घर से निकल गया।

पूरी रात घर नहीं लौटने के बाद मंगलवार सुबह दौलतपुर गांव की माइनर पुलिया के पास उसका शव मिला। मृतक अपने परिवार में एकलौता संतान था और उसके दो बेटे व एक बेटी हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का कारण
थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी कर ली गई है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

Leave a Comment