आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16 फरवरी 2025 को आज़मगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की।

घटना का विवरण:
थाना कंधरापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा एक लड़की का फोटो एडिट कर उसे ब्लैकमेल करने और पैसे की मांग करने का मामला सामने आया था। वादी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि अभियुक्त अरुण कुमार (पुत्र झिलमिल राम, निवासी ग्राम धन्नीपुर, थाना मेंहनगर, आजमगढ़) ने उसकी पुत्री का एडिटेड फोटो फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपलोड कर दिया था।
वादी के अनुसार, आरोपी लंबे समय से लड़की को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ रहा था। लड़की ने कई बार लोक-लाज के डर से आरोपी को पैसे दिए। लेकिन बार-बार पैसे मांगे जाने पर जब लड़की ने इनकार कर दिया, तो आरोपी ने एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। वादी ने यह भी बताया कि जब उसने आरोपी के माता-पिता से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिश की, तो उन्होंने धमकी देते हुए फोटो हटाने के बदले दो लाख रुपये की मांग की।
इस मामले में थाना कंधरापुर में मुकदमा संख्या 41/25 के तहत धारा 308(5), 351(2), 324(4) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण:
आज, दिनांक 16 फरवरी 2025 को निरीक्षक अपराध भगत सिंह और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकदमे से संबंधित आरोपी अरुण कुमार (उम्र 47 वर्ष) को मन्दुरी तिराहे पर 12:35 बजे हिरासत में लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है। आज़मगढ़ पुलिस की इस तत्परता से आमजन में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास और मज़बूत हुआ है।

- हत्या की नियत से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- आजमगढ़ में वायरल आपत्तिजनक वीडियो पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार
- गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता
- आजमगढ़: हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चारपाई व मोटरसाइकिल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस ने वध हेतु ले जाए जा रहे प्रतिबंधित गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार