आज़मगढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी दस्तावेज पेश करने वाले एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कोतवाली थाने की पुलिस टीम द्वारा की गई।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया में 20वीं वाहिनी पीएसी में दौड़ परीक्षा के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर 11243222 और रोल नंबर 2608663 वाले अभ्यर्थी आशीष कुमार चौबे, पुत्र कन्हैया जी चौबे, निवासी ग्राम छोडहर, थाना बांसडीह, जनपद बलिया (उम्र 27 वर्ष) को संदिग्ध पाया ग
दौड़ परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में यह खुलासा हुआ कि अभ्यर्थी ने फॉर्म में अपनी जन्मतिथि 08.09.1995 दर्ज की थी, जबकि उसके दस्तावेज़ (मार्कशीट) में जन्मतिथि 08.09.1998 अंकित थी।
इस जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय, का0 नीरज कुमार, का0 अखिलेश कुशवाहा, और म0का0 अर्चना पाण्डेय की टीम ने मौके पर पहुंचकर अभ्यर्थी से पूछताछ की। जांच के बाद अभियुक्त को 12 फरवरी 2025, समय 15:40 बजे हिरासत में लिया गया।

अभियुक्त का विवरण:
- नाम: आशीष कुमार चौबे
- पिता का नाम: कन्हैया जी चौबे
- पता: ग्राम छोडहर, थाना बांसडीह, जनपद बलिया
- उम्र: 27 वर्ष
पंजीकृत अभियोग:
इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली थाने में मु0अ0सं0 83/24, धारा 318 (3)/338/336(2)/340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें –
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना